ब्रेकिंग न्यूज :

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा: मुखबा में प्रधानमंत्री मोदी के यादगार पल..मां गंगा की पूजा के बाद उनके नाम जुड़ा रिकॉर्ड,सीमावर्ती गांवों में पहुंचने वाले हैं पहले पीएम

Spread the love

 

 

 

चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे। यहां वह सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे। उन्होंने करीब बीस मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही पीएम मोदी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो  मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे हैं।

पीएम मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है। उनके नाम एक और उपलब्धि है कि वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत-तिब्बत(चीन) सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली जनपद के पहले गांव माणा, पिथौरागढ़ जनपद के सीमावर्ती गांव गुंजी पहुंचे थे।

 

PM Modi Uttarakhand Mukhba-Harsil visits made record for doing first time puja in Mukhba Photos

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद का एक दिवसीय दौरा उत्तरकाशी जिले के लिए यादगार होगा। उनके दौरे से सीमावर्ती गांवों के विकास के साथ ही ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों के पूरा होने की उम्मीद भी जगी है।

PM Modi Uttarakhand Mukhba-Harsil visits made record for doing first time puja in Mukhba Photos
पीएम ने जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास किया। इन दोनों ट्रेक के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद इस घाटी में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे।
PM Modi Uttarakhand Mukhba-Harsil visits made record for doing first time puja in Mukhba Photos
वहीं, सीमावर्ती गांव जादूंग को सरकार फिर से आबाद करने की तैयारी कर रही है। यहां पुराने टूटे हुए घरों को फिर से आबाद कर होमस्टे बनाए जा रहे हैं। जिसके लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।
PM Modi Uttarakhand Mukhba-Harsil visits made record for doing first time puja in Mukhba Photos
प्रधानमंत्री के आज के दौरे से निश्चित तौर पर वीरान पड़े जादूंग गांव को अब पर्यटन स्थल के रूप में एक अलग पहचान जरूर मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी जनपद का एक दिवसीय दौरा कई मायनों में यादगार है। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंचे। प्रधानमंत्री के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ । वो देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे।
और पढ़े  मोटाहल्दू: कलश यात्रा- मां भगवती की मूर्ति स्थापना के लिए निकली भव्य कलश शोभायात्रा ,ढोल नगाड़ों के साथ निकली कलश यात्रा ।।
error: Content is protected !!