पापा, मुझसे दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा, अस्पताल में 8 घंटे इंतजार के बाद भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत

Spread the love

नाडा के एडमोंटन शहर से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 44 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति की अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आठ घंटे से ज्यादा इंतजार करने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह लगातार सीने में तेज दर्द की शिकायत कर रहे थे, लेकिन समय पर डॉक्टर नहीं मिल पाया। यह घटना ग्रे नन्स कम्युनिटी हॉस्पिटल की है। मृतक की पहचान प्रशांत श्रीकुमार के रूप में हुई है। वह पेशे से अकाउंटेंट थे और तीन बच्चों के पिता थे। काम के दौरान अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद एक क्लाइंट उन्हें अस्पताल लेकर गया।

 

अस्पताल पहुंचने पर उनकी प्राथमिक जांच (ट्रायज) की गई और उन्हें इमरजेंसी वेटिंग एरिया में बैठने को कहा गया। परिवार का आरोप है कि इसके बाद उन्हें घंटों तक इंतजार कराया गया, जबकि वह लगातार दर्द से कराह रहे थे। वहीं इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि मरीज की गोपनीयता के कारण वे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन यह मामला अब मुख्य मेडिकल परीक्षक कार्यालय को सौंप दिया गया है। अस्पताल ने परिवार के प्रति संवेदना भी जताई है।

 

पापा, मुझसे दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा’
मामले में प्रशांत के पिता कुमार श्रीकुमार ने बताया कि उनका बेटा उनसे और अस्पताल स्टाफ से बार-बार कह रहा था कि पापा, मुझसे दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रशांत की पत्नी बताती हैं कि इंतजार के दौरान उनका ब्लड प्रेशर 210 तक पहुंच गया, लेकिन उन्हें सिर्फ दर्द की एक सामान्य दवा (टाइलेनॉल) दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशांत बार-बार कह रहे थे कि दर्द अब सहन नहीं हो रहा।

परिवार ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं मामले में परिवार का कहना है कि एक बार ईसीजी जरूर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं दिख रही और इंतजार करने को कहा गया। इस दौरान नर्सें बीच-बीच में उनका ब्लड प्रेशर चेक करती रहीं, जो लगातार बढ़ता जा रहा था। करीब 8 घंटे बाद, जब प्रशांत को आखिरकार इलाज वाले कमरे में बुलाया गया, तो वह कुछ ही सेकंड में गिर पड़े। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

और पढ़े  शादी के कुछ दिनों बाद घरों में पसरा मातम, पहले पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने भी लगाई फांंसी

Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love