मोटाहल्दू:-ग्राम जयपुर खीमा में हाथियों ने मचाया आतंक,प्रधान सीमा पाठक की सूचना पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी..
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा और दुर्गा भगवानपुर में देर रात में हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं। हाथियों की घुसपैठ से लोगों में दहशत हैं। ग्राम प्रधान सीमा पाठक की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य और टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों बताया कि उन्हें हाथियों से जानमाल का भी खतरा बना है। वन महकमे का कहना है कि हाथियों से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग योजना बनाई गई हैै। जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने वन क्षेत्राधिकारी उमेश आर्य से नुकसान का मुआयना कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उनमें किसान कमला देवी, जीवन कबडवाल, रमेश कबडाल, गिरीश कबड़वाल, पूरन चंद्र भंडारी, गोपाल जोशी, निरंजन कुमार जोशी, मथुरादास जोशी, भवानी जोशी, प्रकाश जोशी आदि शामिल हैं।