शराब तस्करी का नया तरीका,रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में की जा रही थी शराब की तस्करी।
शाहजहांपुर-
रेलवे कर्मचारियों द्वारा शराब की तस्करी के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन का इस्तेमाल करना का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । रविवार को जीआरपी शाहजहांपुर को सूचना मिली
दिल्ली से चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी कोच में 56 बोतलें विदेशी शराब की छुपाकर लाई जा रही है । ट्रेन जैसे ही शाहजहांपुर स्टेशन पर रुकी जीआरपी पुलिस के जवानों ने एसी कोच की तलाशी लेना शुरू कर दी । जीआरपी पुलिस को ट्रेन के एसी कोच के बैटरी बॉक्स से 56 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद
हुई । जीआरपी पुलिस ने शराब की बरामदगी के साथ शराब की तस्करी के शक में एक पेंटी कार कर्मचारी को हिरासत में ले लिया तथा परिचालक व टेक्नीशियन शक के दायरे में महसूस करते हुए पुलिस के साथ लखनऊ रवाना किया ।
शराब की बरामदगी के संबंध में सीओ जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया।
जीआरपी के सीईओ हरिकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया रविवार को शाहजहांपुर के जीआरपी थाना प्रभारी को सूचना मिली
श्रमजीवी एक्सप्रेस मैं शराब तस्करी करके लाई जा रही है । ट्रेन जैसी शाहजहांपुर पहुंची जीआरपी पुलिस ने एसी कोच b1 b2 b3 की तलाशी की जिसमें 56 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की बरामद हुई । पुलिस ने पैंट्री कार कर्मचारी रामचंद्र यादव को हिरासत में ले लिया । उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर ने रेलवे के दो कर्मचारी आफताब आलम ,व गौरीशंकर को पुलिस की निगरानी में ट्रेन के साथ लखनऊ रवाना किया है। इनको वापस लाकर शराब की तस्करी के संबंध में गहनता से तफ्तीश की जाएगी ।