अयोध्या एयरपोर्ट पर वाराणसी एयरपोर्ट से स्थानांतरित होकर एयरपोर्ट निदेशक बने विनोद कुमार का कहना था कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी एअरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधाएं मुहैय्या कराना, बीते 20 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर बतौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अपना कार्यभार संभालने वाले अयोध्या एयरपोर्ट के यह दूसरे डायरेक्टर होंगे, इत्तेफ़ाकन अयोध्या एयरपोर्ट के पहले डायरेक्टर का भी नाम विनोद कुमार ही था जिन्हें यहां से स्थानांतरित कर दिल्ली स्थित भारतीय विमानपत्तन मुख्यालय भेजा गया है, नए डायरेक्टर विनोद कुमार बीते लगभग 10 सालों से वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएंडएस विभाग के मुखिया थे, उनका कहना था कि अयोध्या एयरपोर्ट आने वाले समय में देश का एक महत्वपूर्ण एयरपोर्ट होगा, अयोध्या एयरपोर्ट पर आने वाले समय में दिन रात विमानों की आवाजाही होगी, जिसके लिए हमें एयरपोर्ट को और बेहतर बनाना होगा।
