
nasal vaccine : भारत की पहली नेजल वैक्सीन का सफल परीक्षण,खरा उतरा टीका,अब बूस्टर खुराक के तौर पर दिया जायेगा ।।
भारत बायोटेक ने देश की पहली नेजल (नाक से दी जाने वाली) कोविड वैक्सीन बीबीवी-154 के तीसरे चरण का सफल परीक्षण कर लिया है। यह कोरोना से बचाव की बूस्टर खुराक के तौर पर दी जाएगी।
BBV154 वैक्सीन परीक्षणों में सुरक्षित, बर्दाश्त किए जाने योग्य और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने वाली साबित हुई है। नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन को भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल लि. ने तैयार किया है।
खबरों के मुताबिक BBV-154 नैसल वैक्सीन के पहले और दूसरे क्लीनिकल ट्रायल में यह कामयाब पाई गई है। जिन लोगों ने पूर्व में पहले व दूसरे टीके लगा लिए थे, उप पर तीसरे या बूस्टर डोज के रूप में इसका परीक्षण किया गया था।
वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़े राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। पहली खुराक के परीक्षण के दौरान कई स्तरों पर जांच की गई थी। पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया। कोई प्रतिकूल घटना नहीं हुई।