नैनीताल: बिना प्रोटोकाल के अस्पताल पहुंचे हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा,मरीजों का जाना हाल
हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रोटोकाल बिना सामान्य व्यक्ति की तरह बीडी पांडे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ मरीजों से हालचाल जाना और चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के कार्य को भी देखा। कई मरीजों को इंतजार करते देख उन्होंने त्वरित इलाज के निर्देश भी दिए। उन्होंने पीएमएस डाॅ.एलएमएस रावत को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भारी भीड़ के बीच उन्होंने एक मरीज का हाल चाल जाना। उसके हाथ में एक्सरे संबंधी पर्चा होने के बावजूद वह परेशान लग रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि काफी देर से बाहर बैठा है। इस पर न्यायाधीश ने व्यक्ति को तुरंत उपचार दिलवाया। उन्होंने पर्ची के लिए कतार में लगे लोगों समेत ओपीडी के बाहर खड़े कुछ लोगों से भी बात की। मरीजों की भीड़ के बावजूद कई नर्सों के कामन रूम में बैठकर बातचीत में मशगूल होेने पर नाराजगी जताई। बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष में भीड़ व चिकित्सक की गैर मौजूदगी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कई अन्य चिकित्सकों के पटल पर पहुंचकर उनके व अन्य नर्सों के कार्य को भी देखा। इसके अलावा ओटी, एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष समेत महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पीएमएस डाॅ.एलएमएस रावत को अस्पताल में मौजूद अव्यवस्थाओं पर सुधार के निर्देश दिए। उनके जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन में इसकी चर्चा रही। बाद में पीएमएस ने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।