नैनीताल में राज्य अतिथिगृह में कार्यरत कर्मचारी की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव मोर्चरी में रख दिया है। मूल रूप से भिकियासैण (अल्मोड़ा) निवासी मोहनराम (48) राज्य अतिथि गृह नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे। रविवार को उन्होंने दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक ड्यूटी की। उसके बाद अपने कमरे में चले गए। सोमवार को जब देर तक वह नजर नहीं आये तो राज्य अतिथि गृह प्रबंधन ने एक कर्मचारी को कमरे पर भेजा।
कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से वहा अन्य कर्मचारी जुट गए। खिड़की की जाली निकालकर एक कर्मचारी को कमरे में भेजा तो वहां मोहन राम बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि मृतक के परिजनों सूचित कर दिया है। वे दिल्ली में रहते हैं। उनके नैनीताल पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। सीओ का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा।
नैनीताल: राज्य अतिथिगृह कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, इस हाल में पड़ा मिला शव।।
