ब्रेकिंग न्यूज :

नैनीताल / भीमताल: जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए चलाया मॉक ड्रिल, राहत बचाव से लोगों की बचाई जान

Spread the love

नैनीताल / भीमताल: जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए चलाया मॉक ड्रिल, राहत बचाव से लोगों की बचाई जान

पिथौरागढ़ में भूकंप आने की घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को नैनीताल जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल की मदद से भीमताल विकास भवन के मैदान में विभिन्न विभागों की मदद से राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों की जान बचाई। मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों का प्राथिमक उपचार किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, पुलिस की टीमों ने अपने उपकरणों की मदद से लोगों को जीजीआईसी और ब्लॉक कार्यालय से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

खाद्य विभाग की ओर से पीड़ितों को राशन सामग्री वितरित की। एडीएम पीआर चौहान ने बताया कि प्रशासन की ओर से शुक्रवार मॉक ड्रिल का प्लान बनाया गया था। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल कराने का मुख्य उद्देश्य कोई भी आपदा घटने पर किस तरह से राहत बचाव कार्य समय से चलाकर लोगों की जान बचाई जा सके इसको लेकर भीमताल विकास भवन के मैदान में मॉक ड्रिल कर आपदा को लेकर प्रशिक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि भीमताल जीजीआईसी और ब्लॉक कार्यालय में सेंटर बनाकर घायलों को विकास भवन के मैदान में लाकर उनका उपचार किया गया। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  विकासनगर / देहरादून:- कालसी- चकराता मार्ग पर दर्दनाक हादसा...अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!