प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में घटनास्थल का दौरा किया. पीएम मोदी ने यहां में उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्होंने पुल टूटने के कारण मच्छू नदी में गिरे लोगों को बचाने में मदद की थी. प्रधानमंत्री इसके बाद मोरबी सिविल अस्पताल पहुंचे और यहां घायलों का हालचाल जाना. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा और राहत कर्मियों से मुलाकात की और गुजरात के गृहमंत्री से वस्तुस्थिति को समझा. इसके बाद वह एक्सीडेंट साइट से सीधे अस्पताल गये और पुल हादसे में बचे घायलों से मुलाकात की.
अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भर्ती सभी घायलों से उनका हालचाल पूछा. एक घायल महिला सविता बेन ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी हूं. फिर पीएम ने पूछा कि आपको कहां चोट आई है, जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आप जल्दी अच्छे हो जाओगे. दो मिनट खड़े रहने के बाद वह दूसरे घायल के पास चले गये.
हवाई सर्वेक्षण भी किया-
प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी पहुंचने पर घटनास्थल में लैंड करने से पहले जगह का हवाई सर्वेक्षण किया. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद राहत अभियान के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने मौके पर पहुंचने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. यह पुल दरबारगढ़ पैलेस को स्वामीनारायण मंदिर से जोड़ता था. प्रधानमंत्री दरबारगढ़ पैलेस पहुंचे जहां अधिकारियों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी और पुल गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया.