ब्रेकिंग न्यूज :

सिद्धू की जेल में मिला मोबाइल मचा हड़कंप, कब किससे क्या बात हुई अब होगी जांच|

Spread the love

पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद अंतरराष्ट्रीय स्तर के नशा तस्कर जगदीश भोला से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद किया गया है। जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाणा की शिकायत पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने भोला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी इस समय रोड रेज मामले में पटियाला की इसी जेल में बंद हैं। ऐसे में जगदीश भोला जैसे बड़े नशा तस्कर से मोबाइल की बरामदगी को लेकर पुलिस चौकस हो गई है।
पता लगाया जा रहा है कि भोला ने इस मोबाइल फोन के जरिये कब और कहां व किससे बात की। बताया जा रहा है कि भोला ने यह मोबाइल अपने सेल में छिपाकर रखा था। सूत्रों के मुताबिक भोला को पिछले कुछ समय से जेल में फोन पर बात करते देखा जा रहा था। गौरतलब है कि पटियाला जेल से दावों के विपरीत लगातार कैदियों व हवालातियों से मोबाइल व नशे की बरामदगी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे जेल प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहा है।
गौरतलब है कि भोला पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात रहा है। भोला ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना रहा है। हिमाचल प्रदेश में अवैध फैक्ट्रियों में दवाओं के बहाने रसायनों के इस्तेमाल से आईस जैसी सिंथेटिक ड्रग तैयार की जाती थी। इस नशे को यूरोप, कनाडा व अमेरिका तक पहुंचाया जाता था।
2012 में भोला को पंजाब पुलिस की सेवा से मुअत्तल कर दिया गया था। 2013 में भोला को 700 करोड़ के ड्रग रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था। भोला के पास से सिंथेटिक नशा, हिरोइन, विदेशी करंसी, असलहा और लग्जरी कारें बरामद की गई थीं।

और पढ़े  कार डिफॉगर: ड्राइविंग में सबसे बड़ा खतरा है कार की खिड़कियों पर कोहरे का जमना,खिड़कियों से कैसे हटाएं कोहरा, जानें ये जरूरी टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!