फेलिसिटी थिएटर चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन, इसके अध्यक्ष, श्री राहुल भूचर ने 17 अप्रैल 2022 रविवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में उनके महान कृति, महाभारत द एपिक टेल की प्रेस-कॉन्फ्रेंस की।महान कृति, महाभारत द शो जो 14 और 15 मई को दिखाया जायेगा । पौने 3 घंटे के यह शो करण और द्र्योधन के उपर आधारित है। राहुल भुचर की कड़ी मेहनत से यह शो बना है। इस शो में महान कलाकार भाग ले रहें है। एक्टर गुफी पेंटल,एक्टर सुरेंद्र पाल,एक्टर पुनीत इस्सर, एक्ट्रेस निखार खुल्लर, एक्ट्रेस ममता जैन,एक्ट्रेस दीक्षा रैना यह कलाकार लेंगे महान कृति, महाभारत द शो के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाने का फिर से प्रयास किया गया है ।
