महाकुंभ 2025 में दुनिया का सबसे अनोखा नागा आई-टेस्ट: साधु तो बहुत देखे होंगे पर क्या आपने देखे हैं क, ख, ग वाले नागा संन्यासी?

Spread the love

 

जब करीब पहुंचे तो कुछ नागा साधुओं की पीठ पर उसी प्रकार से वर्ण लिखे हुए थे जैसे किसी चश्मे की दुकान या अस्पताल में जब आप जाते हैं तो आंख का परीक्षण कराते समय आपको दिखाई देते हैं। इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि यहां लोगों का मुफ्त में आई-टेस्ट हो रहा है। एक संस्था है जो लोगों को आई-टेस्ट कर रही है वो भी मुफ्त। वैसे तो कई संस्थाएं महाकुंभ में है जो फ्री में अपनी सेवाएं दे रही हैं। मेले में कुछ संस्थाएं फ्री में आंखों की जांच कर चश्मे भी बांट रहीं हैं, तो कुछ संस्थाएं लोगों को दिव्यांग होने पर मदद करने वाली कुर्सी और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध करा रही हैं।

 

आंख और डायबिटीज की समस्या के बारे में तो कई संस्था काम कर रही हैं लेकिन आईबेटेस फाउंडेशन ने जो तरीका अपनाया वो सच में बेहद अनोखा था। इस संबंध में उनके अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने यह काम 10 फरवरी से शुरू किया है और यह महाकुंभ मेले के समापन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि डायबिटीज की वजह से बहुत सारे लोगों के सामने अंधेपन की समस्या होने की आशंका है और वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

 

Mahakumbh 2025 Ash-Covered Sadhus But Have You Witnessed Ka, Kha, Ga Naga Sannyasis know details in Hindi
जब उनसे पूछा कि अपने साथ इस तरह से नागा संन्यासियों को जोड़ने के पीछे क्या कारण है? तो उनका कहना था कि ‘अनदेखा आई-टेस्ट’ कैंपेन लीग से हटकर सोच एवं सामूहिक कार्य की शक्ति का प्रमाण है, जो दर्शाता है कि किस तरह सबसे ज्यादा उपेक्षित मुद्दों को भी इनोवेशन एवं सहानुभुति के माध्यम से रोशनी में लाया जा सकता है।

और पढ़े  10th 12th Compartmental Exam 2025: एक मौका, UP बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

उन्हें लगा कि महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण नागा ही होते तो उनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। संन्यासी भी ऐसे जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अपने शरीर पर ही क, ख, ग, घ लिखवा लिया ताकि लोग अपने स्वास्थ्य और आंखों के प्रति सजग रहें।


Spread the love
error: Content is protected !!