कालाढूंगी: निर्माणाधीन मकान में दिनदहाड़े घुस गया तेंदुआ, लोगों में दहशत, ग्रामीणों ने जंगल की ओर भगाया

Spread the love

कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक में जंगल से सटे इलाके में बाघ और तेंदुआ एक साथ दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान के अंदर घायल तेंदुआ घुस गया। यह देख भयभीत ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। वन विभाग की ओर से रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है।

वार्ड नंबर एक निवासी प्राग दत्त पांडे का पड़ोस में ही मकान रहा है। वह निर्माणाधीन मकान में गाय का चारा आदि रख देते हैं। सोमवार सुबह जब वह निर्माणाधीन मकान में गाय का चारा लेने पहुंचे तो वहां तेंदुआ बैठा देख डर गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और हो हल्ला कर तेंदुए को भगा दिया। रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि प्राण दत्त पांडे के घर में तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर तैनात किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात और सुबह के समय आए दिन आबादी की ओर बाघ और तेंदुए की दस्तक हो रही है। एसडीओ कामिनी आर्या ने बताया कि एहतियातन रेस्क्यू ट्रेंकुलाइज टीम को बुला लिया गया है। जंगल के समीप पिंजरा लगाकर कैमरा ट्रैप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम की ओर से रात गश्त जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से रात के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। सभासद रोहित बुढलाकोटी ने वन विभाग से जंगल किनारे रह रहे लोगों के घर के समीप सोलर लाइट लगाने की मांग की है।

और पढ़े  बेरीपड़ाव / हल्दूचौड़: हल्दूचौड़ पुलिस ने अवैध शराब के साथ गौरव आर्या को किया गिरफ्तार

Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love