लालकुआं: डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर हुई बैठक..
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सुल्तान नगरी में डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति हल्द्वानी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक यशपाल आर्य एवं संरक्षक दिपक चन्याल ने संयुक्त रूप से की वही बैठक में 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया साथ ही निर्णय लिया कि 9 अप्रैल को हल्द्वानी के दामांढूगा से सम्पूर्ण नगर में वाहन रैली निकाली जाएगी।
बताते चलें कि सोमवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक सुल्तान नगरी में अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित की गई। बैठक में संविधान निर्माता देश रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की हल्द्वानी के अम्बेडकर पार्क पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पहुंचे मौजूद पदाधिकारियों ने वक्ता और समारोह के अतिथि पर उपस्थित लोगों द्वारा चर्चा किया गया।वही समारोह समिति के महासचिव दिप दर्शन ने जानकारी देते हुए हुए बताया कि 14 अप्रैल को गाजे बाजे व नारे के साथ सारे लोग क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे जिसके बाद समारोह का आयोजन होना है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में दिल्ली से महान वाक्ता पहुंचे जो बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा इसे पूर्व 9 अप्रैल को हल्द्वानी में बाइक रैली का आयोजन भी किया गया है जिसमें सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।
इधर आयोजक समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार बौद्ध ने कहा कि जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि उक्त तिथि को भारी संख्या में लोग एकत्रित हो और कार्यक्रम को सफल बनाएं उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कि है।
वही बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक दिपक चन्याल, संरक्षक यशपाल आर्य,खीमचन्द्र आर्य, कैलाश आर्य,वी.पी, चन्द्र , सुनील कुमार, उमेश चंद्र, नवीन चन्द्र, मनीष गौतम, हेमन्त कुमार, जीवन चन्द्र, जसपाल, प्रकाश,मुलनिवासी, सुशील,धीरज,विमल,निर्मल सहित कई लोग मौजूद थे।