लालकुआं:- नहीं रुक रहा अवैध शराब का कारोबार,कच्ची शराब के सेवन से काल के गाल में समा चुके है कई लोग।

Spread the love

 

लालकुआं

 

लाख कोशिशों के बावजूद शासन-प्रशासन कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके सेवन से आए दिन परिवार उजड़ रहे हैं। बीते कुछ सालों में कई लोग कच्ची शराब के सेवन से काल के गाल में समा चुके हैं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित गौलागेट, तिवारी नगर,संजय नगर,गौलानदी, देवरामपुर, हल्दूचौड ,घोड़ानाला, बजरी कंपनी, बेरी पड़ाव, मोटाहल्दु,सहित नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। शराब के कारोबारी पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से अपना धंधा बेरोकटोक संचालित करते हैं। लालकुआं पुलिस समय-समय पर छापेमारी करती, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखता।

इधर लालकुआं की गौलानदी में कच्ची शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। कच्ची शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोग सरकार को जमकर राजस्व का चुना लगा रहे हैं। शराब माफिया आसपास के क्षेत्रों से शराब खरीदकर गौलानदी में खनन कार्य में लगे मजदूरों को कच्ची शराब खुलेआम बिक्री कर रहे हैं। यहां कारोबार बीते लम्बे समय से चल रहा है। जिसका ताजा एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कच्ची शराब बिक्री खुलेआम हो रही है।
बताते चलें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दर्जनों गांव में कच्ची शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है ।सबसे बड़ा कारोबार गौलानदी में चल रहा है वहीं शराब के अवैध धंधे से जुडे़ लोग सरकार को जमकर राजस्व का चूना लगा रहे हैं। क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के शराब माफिया इस अवैध शराब के कारोबार से जुड़कर मोटी कमाई कर रहे हैं। कई गांवों में शाम ढलते ही कच्ची शराब के जाम टकराने शुरू हो जाते है। गांवों के बूढ़े व नौजवानो से लेकर बच्चे भी इस अवैध शराब के जाल में फंसते जा रहे हैं। पुलिस द्वारा कभी कभार शराब माफियों को पकड़ भी लिया जाता है तो उसका चालान शराब तस्करी की मामूली धाराओं में कर दिया जाता है। जिसके कारण शराब माफिया चंद घंटों में छुटने के उपरांत पुन: अपने अवैध शराब के काम पर लग जाता है। इधर जिला आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि गोलानदी सहित लालकुआं के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना उन्हें मिली है तथा गौलानदी का एक विडियो भी उन्हें प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि कच्ची शराब के खिलाफ विभागीय कार्रवाई लगातार जारी हैं जो आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कच्ची शराब की बिक्री की सूचना उन्हें मिलती है तो उसके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौलानदी में जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कच्ची शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

और पढ़े  कारगिल विजय दिवस- CM धामी ने दी शहीदों की श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने भी किया वीरों को नमन

Spread the love
  • Related Posts

    उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 2 बजे तक 41.95 प्रतिशत मतदान हुआ, मतदान जारी..

    Spread the love

    Spread the love  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी…


    Spread the love

    देहरादून- धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी राज्य की धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

    Spread the love

    Spread the love     धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत…


    Spread the love