लालकुआं: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाने का काम जारी

Spread the love

लालकुआं: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार दूसरे दिन भी युद्ध स्तर पर अतिक्रमण हटाने का काम जारी

लालकुआं नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद लालकुआं में रेलवे भूमि पर से अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई चलती यहा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रेलवे और जिला प्रशासन का संयुक्त अभियान चलता रहा।
बताते चलें कि आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के माध्यम से कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। अतिक्रमण हटाने का दूसरे दिन भी लोग विरोध कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सख्त रवैए के सामने अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली वहीं दूसरे दिन भी रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों मकानों पर बुलडोजर चलाये रखा जिसमें सैकड़ों की संख्या में मकान को ध्वस्त किया गया।
आपको बताते चलें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद लालकुआं की नगीना कॉलोनी स्थित रेलवे की जमीन पर काबिज करीब 4000 अतिक्रमणकारियों को हटाए जाना है गुरुवार को अतिक्रमण हटाए जाने के बाद देर शाम रेलवे प्रशासन ने रेलवे भूमि पर काबिज अन्य मकानों को नोटिस जारी कर रात में खाली करने के निर्देश दिए थे इसके बाद शुक्रवार सुबह रेलवे और जिला प्रशासन ने फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर सैकड़ों मकानों को ध्वस्त किया है
इधर प्रशासन की मानें तो रेलवे भूमि पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं उनको हटाने की कार्रवाई की जा रही हैं हाईकोर्ट के निर्देश के बाद रेलवे अपनी का भूमि को खाली करवाने की कार्रवाई कर रहा है जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था की निगरानी की जा रही है सैकड़ों लोग अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद बेघर हो चुके हैं लोग अपने आशियाने टूटने के बाद इधर-उधर भटक रहे हैं लोगों का आरोप है कि वह पिछले कई दशकों से इस भूमि पर काबिज है लेकिन रेलवे ने अपनी भूमि बता कर खाली करा दिया है।

और पढ़े  रुद्रप्रयाग- भूकंप से पहले अलर्ट करेगा भूदेव एप, अधिकारियों-कर्मचारियों को मोबाइल पर इंस्टॉल करने के निर्देश

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *