चंद्रशेखर महाजन
प्रधानमंत्री आवास योजना ओर आवास योजना के हकदार आज भी कच्चे मकानों ओर झोपड़ी में रहने को मजबूर प्रधानमंत्री मंत्री मोदी का सपना रहा भारत का झोपड़ी में रहने वाला परिवार पक्के मकानों में रहे क्या सपना ही रहेगा
जवाबदार भी मौन शिवराज सरकार के ईमानदार मंत्री मंडल ओर विधायक आज भी प्रधानमंत्री की आवास योजना को जरुरतमंद परिवार तक नही पहुचा पाये आखिर केऊ …
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हर वर्ग खुश था स्वागत किया प्रधानमंत्री आवास योजना का
ओर नगर निकाय चुनावों से लेकर प्रदेश और देश मे भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा को सिरमौर बनाया नतीजा सिफर
वो परिवार आज भी झुग्गी ओर कच्चे किराए के मकानों में है
बात मध्यप्रदेश की पंधाना नगरपरिषद की है योजना की शुरुआत में जो परिवार जिस जगह रह रहा था उसे आवास मिल गयी दूसरी आवास योजना के चलते नगरपरिषद ने शासन का बनाया बायलॉज ही बदल दिया रजिस्टर्ड बटवारे मांगने का काम शुरू हुआ बटवारे के कागज तैयार कराने में हजारों रुपये हितग्रही के खर्च हुए एक तबका आज भी आवास योजना से वंचित है जो बटवारा नही करा पाया शासन की जमीन पर आवास मिल गयी तत्कालीन पार्षदों को भी प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला पर आज भी एक तबका जिसकी पहुच नही रही प्रधानमंत्री आवास योजना से दूर है ।
करोड़पति लखपति लोगो द्वारा भी आवास योजना का लाभ ले लिया पर एक तबका आज भी आवास योजना का रास्ता देख रहा है ।
उस तबके का गुनाह यह है कि वह गरीब है शासन की आवास योजना का पूरा पूरा लाभ लेना चाहता है
तीन चरण प्रधानमंत्री आवास योजना के पूरे हुए फिर भी वास्तविक हकदार आवास योजना से दूर
जांच का विषय है