Jobs: निकली स्पेशल टीचर की कई हजार नौकरियां! इस दिन से करें आवेदन,जानें कौन कर है सकता पंजीकरण

Spread the love

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रदेश के विशेष विद्यालयों (Special Schools) में शिक्षकों की बंपर भर्ती का एलान किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग द्वारा कुल 7279 पदों पर विशेष स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के दिव्यांग छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।

प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

कक्षा 1 से 5 तक के विशेष शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ-साथ, उन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed. का कोर्स पूरा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर (CRR Number) भी होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा समकक्ष योग्यता भी मान्य

इसके अलावा, वे अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने विशेष शिक्षा में डी.एल.एड. मान्यता या छात्र (जो D.El.Ed के समकक्ष हो) किसी आरसीआई मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त किया हो। ऐसे उम्मीदवारों को भी मान्य सीआरआर नंबर प्रस्तुत करना होगा। यह योग्यता दिव्यांग बच्चों को विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा देने मेंसक्षम शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित की गई है।

कक्षा 6 से 8 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, अभ्यर्थी ने भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड किया हो और उसके पास वैध सीआरआर (CRR) नंबर होना चाहिए।

और पढ़े  2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

यदि अभ्यर्थी ने पारंपरिक बीएड के स्थान पर विशेष शिक्षा में समकक्ष सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया है, तब भी वह पात्र माना जाएगा, बशर्ते यह डिप्लोमा RCI से मान्यता प्राप्त हो और अभ्यर्थी के पास वैध सीआरआर नंबर हो।

इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों के पास अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में न्यूनतम 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण होना अनिवार्य है। यह प्रशिक्षण विशेष शिक्षा के क्षेत्र में व्यावहारिक समझ और दक्षता को सिद्ध करता है।

 

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला एवं पुरुष) और अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। इसके अतिरिक्त, वार्धक्य सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर आधारित होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अंततः, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इन तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

 

इतना लगेगा परीक्षा शुल्क

आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क रखा गया है। अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों, सभी महिला उम्मीदवारों (आरक्षित/अनारक्षित), और 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। अन्य सभी श्रेणियों के लिए शुल्क 750 रुपये है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

Spread the love
  • Related Posts

    BSF रिक्तियां 2025: सीमा सुरक्षा बल में 3500 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू, वेतन 69000+ से अधिक, जानें कैसे होगा चयन

    Spread the love

    Spread the love   सीमा सुरक्षा बल  में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के…


    Spread the love

    2025 Jobs:-  केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) और नवोदय विद्यालयों (Navodaya Vidyalayas) में 12,000 से ज्यादा शिक्षक पद खाली पड़े हैं। यह जानकारी केंद्र सरकार के शिक्षा…


    Spread the love