हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रुख सख्त होता जा रहा है। सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सदर बाजार से लेकर मीरा मार्ग चौराहे तक कई जगह से अतिक्रमण हटाया। व्यापारियों के विरोध और बहस के बीच टीम ने अपनी सुविधा के लिए दुकानों के आगे नालियों पर लगाई गई जालियों को हटाकर कब्जे में ले लिया। वर्षों पुराने एक खोखे को खाली कराकर उसे भी जेसीबी मशीन से कुचल डाला।
स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की टीम पिछले कई दिनों से यहां बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटा रही है। इसके बाद भी कारोबारी फिर से फुटपाथ से लेकर सड़क तक या तो सामान सजा दे रहे हैं या फिर दुकानों के आगे फड़-खोखे लगवाकर सड़कों को संकरा कर रहे हैं। इससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस की टीम ने सदर बाजार से लेकर मीरा मार्ग चौराहे तक इन्हें हटाने का अभियान चलाया।
अभियान के दौरान दुकानों के आगे नालियों के ऊपर लगाई गई जालियों, लोहे की सीटों (स्थायी व अस्थायी रैंप) को नगर निगम ने कब्जे में ले लिया। मीरा मार्ग पर नाली के ऊपर लोहे के दो भारी भरकम तख्तों में सजाई गई दुकान को हटवाने के बाद दोनों जेसीबी की मदद से तुड़वा दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मीरा मार्ग पर एक ट्रांसफार्मर की आड़ में रखे वर्षों पुराने खोखे को खाली कराने के बाद जेसीबी की मदद से उसे नष्ट करवा दिया। निगम के शौचालय की आड़ में किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। अभियान के दौरान नगर निगम ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली सामान जब्त किया।
सिटी मजिस्ट्रेट बोले, व्यापार मंडल ने ही अतिक्रमण हटाने को कहा था
सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी का कहना है कि बाजार क्षेत्र में सड़क और फुटपाथ पर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है। अलग-अलग व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। नगर निगम बीती दीपावली से ही बार-बार अतिक्रमण हटवा रहा है। चालान भी किए जा रहे हैं। इसके बावजूद अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए ही अबकी बार सख्ती से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कहा कि यदि अब फिर से सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण हुआ तो संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
व्यापारी बोले, पहले सड़क पर अतिक्रमण कर बनाया गया शौचालय तोड़ो
मीरा मार्ग पर जेसीबी मशीन की मदद से फुटपाथ पर लगी दुकान का काउंटर तोड़ने और खोखा हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारी भड़क गए। उन्होंने यह कहते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया कि नगर निगम ने स्वयं सड़क पर अतिक्रमण कर यहां शौचालय बना दिया है। व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम की टीम को पहले शौचालय तोड़ना चाहिए, उसके बाद अस्थायी निर्माण हटाने चाहिए। इसे लेकर व्यापारियों की सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी व सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत से तीखी बहस हुई। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शौचालय व्यापारियों की मांग पर ही बनाया गया है। यदि व्यापारी नगर निगम को शौचालय हटाने के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र दे दें, तो इसे भी हटवा दिया जाएगा।
फुटपाथ किराये पर देने से हुए हालात खराब
अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि बाजार के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ को दस से पंद्रह हजार रुपये महीने किराये पर दिया हुआ है। इन स्थानों पर फड़-खोखे लगाए जाते हैं। इससे कारोबारी हर महीना हजारों रुपये कमा रहे हैं। लोगों का कहना था कि बाजार में अतिक्रमण बढ़ने का यह भी एक बड़ा कारण है।
जल्द होगी वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक
नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है कि पूर्व में शहर में वेंडिंग जोन के लिए कुछ स्थान चिह्नित किए गए थे, लेकिन वहां जाने के लिए फड़ कारोबारी तैयार नहीं हुए। अब कुछ नए स्थान चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही वेंडिंग जोन कमेटी की बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में उसी को स्थान दिया जाएगा जो नियमों के अनुरूप कारोबार करेंगे। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों को वेंडिंग जोन में जगह नहीं मिलेगी।