अमेरिका में Google के खिलाफ चल रहे ऐतिहासिक एंटीट्रस्ट मामले ने टेक जगत में हलचल मचा दी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने सर्च इंजन बाजार में Google की दबदबे को कम करने के लिए कुछ कठोर कदमों की सिफारिश की है, जिनमें Google का Chrome ब्राउजर बेचने की संभावना भी शामिल है।
Google के CEO सुंदर पिचाई ने चेतावनी दी है कि अगर Chrome को टुकड़ों में बांटा गया, तो मौजूदा रूप में Google सर्च का अंत हो सकता है। अब Mozilla, जो Firefox ब्राउजर के लिए जाना जाता है ने भी चिंता जताई है कि अगर अदालत ने न्याय विभाग के सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी, तो Mozilla का अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा।