Instagram Love : इंस्टाग्राम पर इश्क लड़ाना पड़ गया महंगा,शादी का झांसा देकर कर ऐसी हरकत.. थाने पहुंची लड़की

Spread the love

युवती को इंस्टाग्राम पर अज्ञात युवक से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। इस अज्ञात युवक ने पहले युवती को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे एक लाख 43 हजार रुपये ठगे। मामला पंजाब के अमृतसर जिले का है। इस्लामाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परनीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी शंभु सिंह भदौरिया और राजस्थान के उदयपुर के गांव काहरानी निवासी केशव भक्ति के खिलाफ केस दर्जकर लिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले एक अज्ञात उससे इंस्टाग्राम पर बातें करने लगा और दोस्ती कर ली। इसके बाद वह धीरे-धीरे वह आरोपी की बातों से प्रभावित होकर उसके जाल में फंस गई। इस दौरान उन्होंने आरोपी को कई बार मिलने की बात कही लेकिन आरोपी उसे टालता रहा।

उन्होंने बताया कि इंस्टा अकाउंट ऑपरेट करने वाले ने उसके साथ शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वे उसकी बातों में आ गई और शादी पर सहमत हो गईं और बातें करनी लगी। शिखा ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उससे कहा कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है। अगर वह पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाया तो उसे काफी नुकसान होगा। पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर बने दोस्त ने उससे एक लाख 43 हजार रुपये की मांग रखी। वह दोस्ती के लिए उसकी सहायता करने को तैयार हो गई। अकाउंट चलाने वाले युवक ने उसे दो लोगों के बैंक खातों के नंबर दिए। जैसे ही उसने उक्त राशि बैंक खातों में जमा करवाई तो आरोपी ने उसके साथ बात करनी बंद कर दी।

और पढ़े  फायरिंग: देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, बाॅडीगार्ड भी मारा गया

Spread the love
  • Related Posts

    फायरिंग: देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, बाॅडीगार्ड भी मारा गया

    Spread the love

    Spread the love   पंजाब के बटाला में देर रात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके बाॅडीगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी…


    Spread the love

    उत्तराखंड: 15 वर्षों से पंजाब में एक गोशाला में बंधक बनाकर रखा नारायणबगड़ के युवक को, वीडियो वायरल होने पर लगा पता

    Spread the love

    Spread the love     पंजाब की एक गोशाला में पिछले 15 वर्षों से नारायणबगड़(चमोली) के राजेश लाल को बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!