ब्रेकिंग न्यूज :

सीबीआई- बुराड़ी थाने के इंस्पेक्टर-एसआई 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

 

 

सीबीआई ने राजधानी दिल्ली के बुराड़ी थाने के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत और एसआई भूपेश कुमार को दस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने शिकायतकर्ता को झूठे मामले में न फंसाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

इसकी पहली किस्त 10 लाख रुपये लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा। दिल्ली पुलिस ने दोनों को निलंबित करते  हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा बुराड़ी थानाध्यक्ष अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर पुलिस उपायुक्त कार्यालय भेज दिया गया है।

सीबीआई को शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्पेक्टर अहलावत 1 करोड़ रुपये की रिश्वत पर राजी हो गया था। यह लेनदेन वह सब इंस्पेक्टर भूपेश कुमार के जरिये करवाने वाला था।

10 लाख रुपये की पहली किस्त लेने के लिए भूपेश कुमार आने वाला था। सीबीआई ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद सीबीआई ने इंस्पेक्टर अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के ठिकानों की तलाशी भी ली गई।

और पढ़े  दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी से मिली दिल्ली की सीएम आतिशी |
error: Content is protected !!