ज्योतिर्मठ: प्रसिद्ध फूलों की घाटी में विदेशी पर्यटकों की बढ़ी संख्या, अब तक 3 हजार से ज्यादा पर्यटक कर चुके सैर

Spread the love

 

 

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में पर्यटकों की तादात लगातार बढ़ रही है। इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अभी तक 52 विदेशी समेत 3428 पर्यटक यहां आ चुके हैं। फूलों की घाटी में इस समय अलग-अलग प्रजाति के फूल खिल रहे हैं जो पर्यटकों को खासे आकर्षित करते हैं।

यही कारण है कि घाटी में देश के ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी हर साल काफी तादात में पहुंचते हैं। पिछले साल 26 जून तक घाटी में 30 विदेशी पर्यटक आए थे, लेकिन इस साल 52 पर्यटक आ चुके हैं। बृहस्पतिवार को घाटी में 26 विदेशी पर्यटक पहुंचे जिसमें 19 रूस के और सात लिथुआनिया के हैं।

 

वहीं अब तक घाटी में कुल 3428 पर्यटक आ चुके हैं, जबकि पिछले साल 26 जून तक 3324 पर्यटक आए थे। फूलों की घाटी वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल घाटी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इस समय वहां ब्लू पॉपी भी खिले हुए हैं, इसे हिमालयी फूलों की रानी भी कहा जाता है। यह फूल अगस्त तक खिला रहता है।


Spread the love
और पढ़े  नैनीताल हाईकोर्ट: कोर्ट ने मांगा मुख्य सचिव से राज्य का करप्शन ग्राफ, पूछा- राज्य से कब समाप्त होगा भ्रष्टाचार
  • Related Posts

    जौलीग्रांट: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट से जुड़ेगा देहरादून एयरपोर्ट..

    Spread the love

    Spread the love   देहरादून एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट  से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से पहली बार एयर…


    Spread the love

    नैनीताल हाईकोर्ट-  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करने पर रोक, चुनाव लड़ने की अनुमति

    Spread the love

    Spread the love     मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और जस्टिस अलोक मेहरा की बेंच ने जिला टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के लामकाण्डे, भुत्सी से जिला पंचायत सदस्य पद की…


    Spread the love