झारखंड- लातेहार में 5 से 10 लाख के इनामी 2 खूंखार माओवादी ढेर,एक अन्य को जिंदा गिरफ्तार किया

Spread the love

 

झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मार गिराए गए। मरने वालों में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी शामिल है, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लातेहार पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान माओवादी से अलग हुए झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के प्रमुख लोहरा और उसके सहयोगी को ढेर कर दिया गया।

 

पप्पू लोहारा और प्रभात गंझू को मार गिराया
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख रुपये के इनाम वाले पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये के इनाम वाले प्रभात गंझू को मार गिराया। उन्होंने बताया कि दोनों ही झारखंड जन मुक्ति परिषद के खूंखार नक्सली संगठन के नेता थे। समूह का एक अन्य खूंखार सदस्य घायल भी हुआ है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है।

 

जंगल में होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई
पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। लोहरा और उसके साथियों के जंगल में होने की सूचना मिलने पर लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था।

दोनों ओर से जमकर हुई गोलीबारी
पुलिस ने बताया कि जैसे ही माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को देखा, उन्होंने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। लोहरा और जेजेएमपी के एक अन्य सदस्य मुठभेड़ में मारे गए। उसकी पहचान प्रभात गंझू के रूप में हुई है।

और पढ़े  Encounter: झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान बलिदान, एक घायल

Spread the love
  • Related Posts

    Encounter: झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान बलिदान, एक घायल

    Spread the love

    Spread the love   झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों और नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के बीच हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षा कर्मी शहीद…


    Spread the love

    ED- अंकित राज के खिलाफ ED की कार्रवाई, तीन करोड़ की संपत्ति अटैच

    Spread the love

    Spread the love   झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। ताजा मामले में ईडी ने कांग्रेस की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के छोटे…


    Spread the love