ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी: मोटर साइकिल व मोबाइल फोन लूट के 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

हल्द्वानी: मोटर साइकिल व मोबाइल फोन लूट के 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दि0 12/03/2023 को वादी गौरव पाण्डे पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र पाण्डे निवासी बद्रीपुरा तल्लागोरखपुर हल्द्वानी नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि 3 व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ मारपीट गाली गलौज मोटर साईकिल जावा 45 न0 UK04AH4968 व मोबाईल VIVO Y 35 को छीन कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 125/2023 धारा 392/323/504 भादवि बनाम विराट कपकोटी आदि पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना तत्काल उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट गाली-गलौज कर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने की घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने एवं उनसे लूट के मोटरसाइकिल व फोन बरामद करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
श्री हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल परीक्षण में दि0 12/03/2023 को श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को एफ0टी0आई0 गेट के करीब 100 मीटर आगे गांधी स्कूल के पास से अभि0 1. विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी 2. आराध्या रावत पुत्री स्व0 राजेन्द्र सिहं निवासी गली न0 2 आदर्श नगर मुखानी जनपद नैनीताल 3. अभय ढैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आई0टी0आई0 रामपुर रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाईल व मोटर साईकिल बरामद कर किया गया।
पूछताछ में बताया कि अराध्या रावत का मोबाईल फोन दि0 09/03/23 को मुकदमा वादी के घर से चोरी होने और अभियुक्तगणों को मुकदमा वादी पर मोबाईल फोन चोरी करने का शक था जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा दि0 12/03/23 को योजना बनाकर वादी मुकदमा के साथ मारपीट कर उसकी मोटर साईकिल व मोबाईल लूटा गया एवं मारपीट के दौरान मोबाईल फोन से विडियों बनाई गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी
2. आराध्या रावत पुत्री स्व0 राजेन्द्र सिहं निवासी गली न0 2 आदर्श नगर मुखानी जनपद नैनीताल
3. अभय ढैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आई0टी0आई0 रामपुर रोड हल्द्वानी

बरामद माल –

और पढ़े  लालकुआँ- कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी केदारनाथ उपचुनाव।

1- मोटर साईकिल , 01 मोबाईल
2- घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल (जिससे मारपीट की विडियो बनाई गयी)

आपराधिक इतिहास –

अभि0गणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी टीम
1- श्री हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 विजय मेहता
3- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
4- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
5- कानि0 पूरन सिंह
6- कानि0 ललित नाथ
7- कानि0 भगवान सिंह सैलाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!