
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा हल्द्वानी पूर्वी मंडल द्वारा प्रेम चुनरिया बैंकट हॉल तीन पानी में प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय योग गुरु हेमन्त कुमार जोशी जी ने योग कराकर योग से होने वाले लाभों को विस्तार से समझाया ,और बताया कि नियमित रूप से योग करने में शरीर स्वस्थ रहता है। शिविर में मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने सभी आए हुवे कार्यकर्ताओं, और वरिष्ठ जनों का धन्यवाद कर योग गुरु को शाल ओढा़कर स्वागत और अभिन्दन किया ।कार्यक्रम के संयोजक युगल शर्मा जी ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।शिविर का संचालन संजय खाती जी ने किया। शिविर में सुदर्शन राणा,दिनेश सिंह जी, गिरीश,अशोक पढालनी,देवेश सम्मल,बालम बिष्ट,बसंत कुमार आर्य,पूरण कोटलिया,अभिषेक शर्मा,बबिता चंदोला,रुक्मणी बिस्ट ,गरिमा मिश्रा जोशी ,रमा तिवारी,पंकज भट्ट,लीला तीवारी,माला आर्या, सरिता जड़ोत ,रुक्मणी बचखेती ,रेखा गोस्वामी आदि महिला मोर्चा की बहनें और शिव विकास संस्था पतंजलि योग समिति की बहनों सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा पूर्वी मंडल महिला मोर्चा की बहनों ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।