ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी-मेयर गजराज ने किया अटल और गुरु गोलवरकर मार्ग का नामकरण

Spread the love

 

 शासन के निर्देश पर मेयर ने बृहस्पतिवार को नवाबी रोड और पनचक्की चौराहा के आईटीआई मार्ग का नामकरण किया। नवाबी रोड को अटल और पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोलवरकर मार्ग नाम दिया गया है। अब यह मार्ग इन्हीं नए नामों से जाने जाएंगे।

मार्गों के नामकरण समारोह के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि अटल मार्ग की कई महिलाओं ने उनसे यहां सुलभ शौचालय की मांग की है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। यहां हाईटैक शौचालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल मार्ग का नामकरण कर उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की है। मेयर ने कहा कि मुखानी सड़क जो पनचक्की चौराहा से आईटीआई तक है, उसका नाम आरएसएस के संस्थापक सदस्य माधव सदाशिव राव गोलवरकर गुरु जी के नाम पर रखा गया है। गोलवरकर को सभी गुरुजी के नाम से जानते थे। इसीलिए मार्ग का नाम गुरु गोलवरकर मार्ग रखा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लालडांठ चौराहे से पनचक्की चौराहा तक पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बीसी जोशी, चंबल पुल से कठघरिया चौराहा तक बाबा हैड़ाखान मार्ग, कठघरिया चौराहा बाबा हैड़ाखान चौराहा नाम से जाने जाएंगे। इनका भी जल्द नामकरण किया जाएगा। इसके अलावा नीब करौरी महाराज, स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश, महावीर मार्ग, हरिप्रसाद टम्टा मार्ग की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

और पढ़े  हल्द्वानी: स्टंट कर रहा था कार चालक,पुलिस ने धरा..किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा, हुई कार्रवाई
error: Content is protected !!