गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आज सुबह 10:30 बजे गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं जनरल स्ट्रीम और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपना गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट (GSEB 12th Result) आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपने नतीजे देखने के लिए परीक्षा हॉल में उन्हें रोल नंबर दर्ज करना होगा।
93.07 प्रतिशत बच्चे सफल
इस वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। इस साल 93.07 प्रतिशत बच्चे एचएससी 12वीं परीक्षा में सफल हुए हैं। यह पिछले साल के 91.93 प्रतिशत से करीब एक फीसदी अधिक है। पिछले साल 91.93 फीसदी पास हुए थे।
- जीएसईबी कक्षा 12 एचएससी उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.51 प्रतिशत
- लड़कों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.79 प्रतिशत
- लड़कियों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.2 प्रतिशत
- 100 प्रतिशत परिणाम वाले स्कूल: 194
- 10 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूल: 34