सरकारी नौकरी- उत्तराखंड: राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती,439 पदों पर होगी नियुक्ति, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

Spread the love

 

 

त्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवारों को 21 मार्च 2025 तक आवेदन करना होगा।

रिक्तियों का विवरण  

इन पदों में 218 सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के लिए, 112 एससी, 09 एसटी, 68 ओबीसी और 32 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को सैलरी 67700-208700 रुपये प्रति माह (लेवल-11) के वेतनमान के हिसाब से मिलेगी।

 

पदों का विभाजन  

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लारिंगोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, और रेस्पिरेटरी विभागों के लिए पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया  

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के शैक्षिक और अनुभव पर विचार किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवार को निर्धारित शैक्षिक योग्यता और अनुभव हो। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह भी बताया कि इस भर्ती के तहत, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के खाली पदों को जल्द ही भरा जाएगा।

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  • अपने पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म को सबमिट करें।
  • सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
और पढ़े  आदि कैलाश यात्रा: महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालु आदि कैलाश हुए रवाना,भीमताल से हुई रवानगी

Spread the love
error: Content is protected !!