पांच दिन बाद सकुशल लौटी श्रद्धा तिवारी,सार्थक से शादी करने भागी, करण को पति बना लिया..

Spread the love

 

 

23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी पांच दिन के बाद शुक्रवार सुबह अपने पति के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस फिलहाल 22 वर्षीय श्रद्धा और उसके पति से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पता चला था कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से संपर्क किया। शुरुआती जांच में सामने आया था कि घरवालों की डांट से नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई थी।

 

पिता बोले दस दिन मेरे पास रहने दो, जिससे कहेगी शादी कर दूंगा 
श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने कहा कि बेटी किसी और के लिए घर से गई थी, लेकिन बीच में किसी और की एंट्री हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी को फंसाया गया है और मामले की गहन जांच होनी चाहिए। अनिल तिवारी ने यह भी कहा कि यदि बेटी दस दिन बाद किसी युवक से शादी करने की इच्छा जताती है, तो वे धूमधाम से शादी करेंगे।

 

मंदसौर के मंदिर में हुई शादी
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा ने मंदसौर के एक मंदिर में करण योगी नामक युवक से शादी की है। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस इस मामले में और पूछताछ कर रही है।

 

पिता बोले- बेटी शादी के लिए तैयार नहीं
श्रद्धा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी इस शादी के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं है। उन्होंने मांग की कि श्रद्धा को कम से कम एक हफ्ते के लिए उनके पास रहने दिया जाए। पिता ने यह भी बताया कि करण से बातचीत हुई थी और उसने कहा था कि श्रद्धा आत्महत्या करने जा रही थी, जिसे उसने रोक लिया।

और पढ़े  इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

टीआई का खुलासा- अफेयर था सार्थक से
एमआईजी टीआई सीबी सिंह के अनुसार, श्रद्धा का अफेयर सार्थक गेहलोत से था। 23 अगस्त को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था, लेकिन जब वह नहीं आया तो श्रद्धा गुस्से में ट्रेन से रतलाम चली गई। वहां उसने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया, लेकिन संयोग से उसी ट्रेन में उसका परिचित करण योगी मिल गया।

रतलाम से शादी तक का सफर
करण ने श्रद्धा को समझाया और दोनों खरगोन, महेश्वर होते हुए मंदिर में शादी के लिए पहुंचे। शादी के बाद करण उसे अपने घर पालिया ले गया, लेकिन परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद दोनों मंदसौर चले गए। वहीं से श्रद्धा ने अपने पिता को फोन किया और रजिस्टर्ड मैरिज के लिए दस्तावेज मांगे। इसके बाद पिता उसे इंदौर लेकर आ गए।

मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था
घर से निकलते समय श्रद्धा ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में वह पहले अपने घर के पास से जाती दिखी थी। इसके बाद वह एमआर-4 की ओर बढ़ते हुए कैमरे में कैद हुई थी। इन फुटेज के आधार पर पुलिस ने अंदेशा लगाया था कि वह उज्जैन की ओर गई हो सकती है।

सोनम रघुवंशी की तरह परिजन ने दरवाजे पर टांगी थी उल्टी तस्वीर
कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने अपनी बेटी को वापस बुलाने के लिए एक टोटका किया था। इस बार गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजन ने घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी। यही टोटका सोनम के पिता ने भी किया था। यह भी घोषणा की थी कि जो व्यक्ति उसे ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

और पढ़े  इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

Spread the love
  • Related Posts

    इंदौर में दूषित पानी पीने से 8 की मौत,इलाज के बजाय आंकड़े छुपाता रहा स्वास्थ्य विभाग

    Spread the love

    Spread the loveभागीरथपुरा में दूषित पानी से होने वाली मौतों का सिलसिला सप्ताहभर से जारी था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मरीजों का इलाज करने के बजाए मौतें छुपाता रहा। लोग बीमार…


    Spread the love

    सतवास में हालात बेकाबू, दंपती ने लगाई खुद को आग, JCB पर भीड़ के पथराव के बाद जान बचाकर भागी टीम

    Spread the love

    Spread the love   देवास जिले के सतवास नगर के वार्ड क्रमांक 5 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हालात बेकाबू हो गए। सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर…


    Spread the love