
नोएडा के सेक्टर 2 में पेंट बनाने वाली केमिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर पहुंचकर 30 दमकल गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेक्टर दो स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई थी तब पता चला कि यहां भयंकर आग लगी हुई है। इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई और कुल 30 गाड़ियों की मदद से आज को बुझा दिया गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने आसपास की फैक्ट्रियों को बचा लिया।