उत्तराखंड- राज्य में सहकारी समितियों के चुनाव आज, मैदान में हैं 439 वार्डों के 1,038 प्रत्याशी

Spread the love

 

राज्य में आज बहुउद्देशीय प्रारंभिक ऋण सहकारी समिति में प्रबंध कमेटी के सदस्य के चुनाव हो रहे हैं। 439 वार्डों में कुल 1,039 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि, 6,929 में से 5,891 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

राज्य की शेष समितियों के वार्ड में आज सोमवार को सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जोकि शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद परिणाम भी आज ही घोषित किया जाएगा। हरिद्वार जिले में बंजारेवाला, तेज्जुपुर, चुडियाला,पनियाला, मेहवड खुर्द, लहबोली समिति में होने वाले चुनाव पर जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने रोक लगा दी है।

डीएम ने आदेश में कहा है कि इन समितियों में चुनाव न्यायालय में विचाराधीन वाद के अंतिम आदेशों तक के लिए स्थगित किए गए हैं। राज्य में 671 सहकारी समितियां हैं।

 

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल

सहकारी समितियों में प्रबंध कमेटी के सदस्यों के सोमवार को चुनाव हो रहे हैं। इसके बाद मंगलवार को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे।


Spread the love
और पढ़े  चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं के लिए खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट,सीएम धामी ने किए दर्शन, पीएम के नाम से हुई पहली पूजा
error: Content is protected !!