ब्रेकिंग न्यूज :

Devil Groom: दूल्हा बना हैवान- शिमला हनीमून के लिए गए दूल्हे ने दुल्हन से करी ऐसी डिमांड,डिमांड पूरी न होने पर किया खौफनाक हाल

Spread the love

Devil Groom: दूल्हा बना हैवान- शिमला हनीमून के लिए गए दूल्हे ने दुल्हन से करी ऐसी डिमांड,डिमांड पूरी न होने पर किया खौफनाक हाल

उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक बड़े घराने की बेटी को सुहागरात पर दूल्हे ने जमकर पीटा। जिस दुल्हन को हनीमून पर शिमला लेकर गया था, उसकी जगह पूर्व प्रेमिका से प्यार की बातें कर रहा था। दुल्हन ने जब उसे पकड़ा तो सारी हदें पार कर दीं। इतना पीटा कि होटल वालों को उसे बचाने के लिए आना पड़ा। सुहागरात तो पूरी हुई नहीं, अगले दिन ही दुल्हन वापस आ गई। आरोप ये भी है कि पति कनाडा में घर खरीदने के लिए 50 लाख की डिमांड कर रहा था, जिसे न मानने पर वह गुस्सा हो गया और उसके सामने ही पूर्व प्रेमिका से बात करने लगा।
यहां का है मामला
मामला थाना हरीपर्वत क्षेत्र के एक बड़े घराने का है। अप्रैल 2022 में युवती की शादी पंच सितारा होटल में हुई थी। 10 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून पर शिमला गए थे। दोनों वहां एक रिसोर्ट में रुके। सुहागरात के दौरान जब दूल्हे को अपनी दुल्हन के साथ होना था, तब वो अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर मीठी-मीठी बातें कर रहा था। दुल्हन ने देखा तो उसके सपने टूट गए। जब उसने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। दूल्हे ने दुल्हन को जमकर पीटा। इस दौरान होटल वालों ने दुल्हन को बचाया। उनको अलग-अलग कमरा देकर रोका गया।

और पढ़े  RBI: भारतीय रिजर्व बैंक को मिला धमकी भरा ईमेल,जिसमे बम से उड़ाने की दी गई धमकी, रूसी भाषा में किया गया ईमेल

रखी थी ये डिमांड
अगले ही दिन दोनों वापस आगरा लौट आए। दुल्हन का आरोप है कि सुहागरात पर दूल्हे ने कनाडा में मकान खरीदने के लिए 50 लाख की डिमांड भी की थी, मना करने पर पति उससे गुस्सां हो गया था। ननद ने भी शादी में चढ़ाए जेवर उतारकर अपने पास रख लिए थे। वो सबकुछ सह रही थी, मगर पति शराब पीने का आदी है, जिसने गर्लफ्रेंड के सामने भी उसकी बेइज्जती की। वहीं ससुर पागल बताकर ननद से नींद की गोलियां दिला देता था। घरवालों के समझाने पर भी ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!