
गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां से गेस्ट हाउस के मैनेजर समेत छह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में तीन महिलाएं भी हैं। मौके से बहुत सी आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर राजा रोड स्थित आशियाना गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया। सूचना थी कि गेस्ट हाउस में संचालक महिलाओं और युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराता है।