देहरादून- अपर मुख्य सचिव के नाम पर प्राॅपर्टी डीलर से मांगे 8 लाख रुपये, कई और अफसरों को भी किया फोन

Spread the love

देहरादून- अपर मुख्य सचिव के नाम पर प्राॅपर्टी डीलर से मांगे 8 लाख रुपये, कई और अफसरों को भी किया फोन

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के नाम पर साइबर ठग ने एक प्राॅपर्टी डीलर को फोन कॉल कर 8 लाख रुपये की मांग की। एक प्राॅपर्टी कारोबारी ने तो अपने कर्मचारी को बताए गए खाते में रकम जमा करने के लिए बैंक तक भेज दिया। इसी बीच अपर मुख्य सचिव को प्रकरण की जानकारी हुई। उन्होंने प्राॅपर्टी कारोबारी से संपर्क कर उसे ठगी का शिकार होने से बचाया। ठगी के प्रयास की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं बैंक से संपर्क कर संबंधित खाते को सीज कराने की कार्रवाई शुरू करा दी गई है।

बृहस्पतिवार दोपहर को स्टांप विभाग के एक अधिकारी के पास साइबर ठग ने फोन कर कहा कि वह अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन बोल रहे हैं। अधिकारी को फोन कर ठग ने हरिद्वार के एक प्राॅपर्टी डीलर के बारे में जानकारी ली। अधिकारी ने ठग की ओर से नंबर पूछे जाने पर प्राॅपर्टी कारोबारी का नंबर उपलब्ध करा दिया। ठग ने प्राॅपर्टी कारोबारी को फोन कर कहा कि उनके चाचा अस्पताल में भर्ती हैं। उनके इलाज के लिए 8 लाख रुपये की जरूरत है। ठग ने खाता नंबर देकर रकम जमा कराने के लिए कहा।

कारोबारी ने ठग को अपर मुख्य सचिव समझकर रकम जमा कराने के लिए अपने लेखाकार को बैंक में भेज दिया। इसी बीच किसी तरह यह जानकारी अपर मुख्य सचिव को लग गई। उन्होंने कारोबारी को रकम जमा कराने से रोका। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी एडीजी लॉ एंड आर्डर समेत हरिद्वार व देहरादून के एसएसपी को दे दी है। प्रारंभिक जांच में खाता सिलीगुड़ी, जबकि मोबाइल नंबर पटना का निकला है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं बैंक में सूचना देकर खाते को सीज कराया गया है।

और पढ़े  भीमताल: मेहरागांव में मिली तांबे की 3500 साल पुरानी दुर्लभ मानवाकृति, मूर्ति को किया संरक्षित, इतना है वजन

पूरे प्रदेश में करता रहा फोन
ठग ने प्रदेश में कई अफसरों को भी फोन किए। उसने नैनीताल से लेकर पौड़ी तक में अफसरों को फोन कर रुपयों की मांग की। एक बार में बात नहीं बनने पर वह लगातार अफसरों को फोन घुमाता रहा, जिन अधिकारियों को शक हुआ और जिन्होंने उससे कोई सवाल पूछा तो ठग ने फोन काट दिया। वहीं जो लोग क्रास सवाल नहीं पूछ रहे थे उन पर वह रकम देने का दबाव बनाता रहा।


Spread the love
  • Related Posts

    हल्दूचौड़:- दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत के जागरूक व सक्रिय समाजसेवी व खाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद पंकज गोस्वामी की माता खीमा देवी का हुआ निधन।

    Spread the love

    Spread the loveखाटू श्याम जी के कट्टर भक्त शिक्षाविद व सक्रिय समाजसेवी दुम्काबंगर बच्चीधर्मा क्षेत्र पंचायत निवासी पंकज गोस्वामी की 53 वर्षीय माता खीमा देवी का आज सुबह आकस्मिक निधन…


    Spread the love

    पौडी- कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

    Spread the love

    Spread the love  श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्रान्तर्गत बाघखाला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक और भावनात्मक स्वागत किया गया।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!