Cyclone Sitrang- बांग्लादेश में चक्रवात “सितरंग” की तबाही , 7 लोगों की मौत,’रेड’ अलर्ट जारी किया गया

Spread the love

चक्रवात सितरंग ने बांग्लादेश में तबाही मचानी शुरू कर दी है। अब तक यहां सात लोगों की मौत की सूचना है। धिकारियों ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता के हवाले से एएफपी ने बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं।

चक्रवात सितरंग के प्रहार की चपेट में आने से बांग्लादेश में सात लोगों की जान चली गई। हवा की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं भारत में भी इस चक्रवात का असर दिखने लगा है। बंगाल के दक्षिण 24 परगना में बक्खाली समुद्र तट पर ज्वार-भाटा उठने लगा है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी दी जा रही है।

4 राज्यों में रेड अलर्ट
सितरंग चक्रवात के मद्देनजर सोमवार को असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 26 अक्तूबर तक हैलाकांडी, करीमगंज, कछार, दीमा हसाओ, पूर्व और पश्चिम कार्बी आंगलोंग, मोरीगांव, नगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट और शिवसागर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

चक्रवात सितरंग के असर के चलते पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। इस चक्रवात का असर जिन इलाको में सबसे ज्यादा रहने की आशंका है उसमें दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना शामिल है। इसके अलावा मिदनापुर और मुर्शिदाबाद में तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा और हुगली में भी अलर्ट जारी किया गया है। SDRF और NDRF टीमों की तैनाती जगह जगह कर दी गई है।
बांग्लादेश के क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि चक्रवात सितरंग ने सोमवार को रात 9.30 से 11.30 बजे के बीच बांग्लादेश के बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवा के साथ बारिश हुई। तेज आंधी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और सैंकड़ों जगह पेड़ उखड़ गए।

और पढ़े  फार्मा कंपनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल, कई फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी

Spread the love
  • Related Posts

    शेख हसीना:  बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा, अदालत की अवमानना की दोषी

    Spread the love

    Spread the love     बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना के आरोप में दोषी ठहराया गया है और छह महीने जेल की सजा सुनाई गई…


    Spread the love

    एक्ट्रेस मीनू मुनीर: एक्ट्रेस मीनू मुनीर गिरफ्तार, फिर बेल पर हुई रिहा, बालचंद्र मेनन ने लगाया बदनाम करने का आरोप

    Spread the love

    Spread the love   मलयालम एक्ट्रेस मीनू मुनीर को पहले तो कोच्चि साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है। एक्ट्रेस की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!