रामपथ के भवनों पर स्थित प्रतिष्ठानों के नाम लिखे जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले रंग को भी तय कर दिया गया है। रंग कुछ इस तरह दिया गया है कि मुखड़े के रंग पर नाम का रंग उभर जाए।
अयोध्या। एडीए ने रामपथ के सभी चार तरह के भवनों के लिए मुखड़े के रंग की होडिंग को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया। इसमें व्यावसायिक आवासीय, धार्मिक व कार्यालय के भवनों की बाउंड्रीवाल को प्रदर्शित किया गया है। इसे रामपथ के किनारे कई स्थानों पर लगाया गया है।
सामान्य भवन संहिता (कॉमन बिल्डिंग कोड) की बेहतर शुरूआत रामपथ से की गई है। सड़क किनारे चौड़ीकरण में आने वाले भवनों के हिस्से हटाए जा रहे हैं। इसी के साथ अयोध्या में लागू की गई सामान्य भवन संहिता को भी प्रभावी किया जा रहा है। लगभग 13 किमी का यह पथ सहादतगंज से नया घाट तक जाता है। इस पथ पर मुख्य रुप से चार प्रकार के भवनों के लिए मुखड़े होर्डिंग में प्रदर्शित किए गए। भवनों के मुखड़े व बाउंड्रीवाल के लिए रंगों को प्रस्तावित किया गया है। होडिंग लगने के बाद आसपास के लोगों के साथ ही आने जाने वाले रुककर देख रहे थे।
होडिंग में आवासीय भवन, व्यावसायिक भवन, कार्यालय भवन और धार्मिक बाउंड्रीवॉल के चित्र दिए गए हैं। इसे रामपथ पर प्रस्तावित फसाड गाइड लाइंस डिजाइन का नाम दिया गया है।