
पूरा बाजार अयोध्या थाना उत्तर प्रदेश पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा पुलिस बल है अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार पुलिस बल को अतिरिक्त बल प्रदान कर रही है जिससे अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ जनता को न्याय मिल सके उक्त उद्गार थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार के नवनिर्मित भवन के वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों में टीम भावना को और अधिक जागृत करते हुए अच्छी पुलिसिंग के रूप में विकसित किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद एक लाख तिरसठ हजार जवानों को नौकरी दी गई क्योंकि पर्याप्त पुलिस बल ही की मजबूती से ही कानून का राज कायम किया जा सकता है
उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा वह चाहे जो भी हो पुलिस बल इसी उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है इसलिए पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को सराहा जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को मानवीय संवेदना कायम रखते हुए लोगों को न्याय दिलाना होगा उन्होंने कहा कि पुलिस बल के आवास सहित अन्य सुविधाओं के लिए ₹6000 करोड़ खर्च किया जा रहा है जिससे ड्यूटी से लौटने के बाद जवान को आराम करने का अवसर मिल सके
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में जो छवि पुलिस की बनी थी उसे बदलना होगा जिससे आम नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें सभी थाना व चौकियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है जो फलीभूत भी हो रहा है
इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर सीओ सदर एसपी गौतम थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार राम ओमप्रकाश सिंह अवधेश सिंह रमेश सिंह रईस अहमद अनिल कुमार सिंह ओम प्रकाश यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने फीता काटकर भवन का निरीक्षण किया