चारधाम यात्रा: मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा, कहा- धामों में दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को  बनाएं बेहतर

Spread the love

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधामों में भीड़ प्रबंधन व दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया जाए। इसके अलावा सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह पहले पूरा कर लें।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। कहा, यात्रा मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए, जहां पर होटल, धर्मशाला, होमस्टे और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। यात्रा मार्गों में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी हो।

सीएम ने कहा, यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को बेहतर प्लान के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा प्रबंधन में पिछले साल जो समस्याएं आई थीं, उनकी पुनरावृत्ति न हो। जाम की स्थिति वाले स्थानों की रियल टाइम जानकारी सोशल मीडिया पर और अन्य माध्यमों से साझा करें। ऐसी व्यवस्था हो जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा, यात्रा संचालन के लिए सभी हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बना कर सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के वैकल्पिक मार्गों को भी सुदृढ़ करें। यात्रा मार्गों पर अस्थाई पार्किंग विकसित करने के लिए भुगतान के आधार पर स्थानीय लोगों से भी संपर्क करें।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्गों पर स्थापित पुलिस सहायता डेस्क

और पढ़े  हल्द्वानी: बच्चे का सिर और हाथ न मिलने से हंगामा, आक्रोशित भीड़ ने सड़क को किया जाम पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर पुलिस सहायता डेस्क स्थापित किए जाएं। आपदा संभावित क्षेत्रों व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी हो। पुलिस व परिवहन विभाग सघन चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखें।

यातायात प्रबंधन के लिए तीन प्लान तैयार
बैठक में डीजीपी दीपम सेठ ने यात्रा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने सकुशल यात्रा की। इस साल की सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए 50 थाने, 79 रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, 5850 पुलिस बल, 38 सीजनल (अस्थाई) चौकियां रहेगी। यातायात प्रबंधन के लिए तीन प्लान तैयार किए गए हैं। जिन्हें वाहनों के दबाव व जाम की स्थिति को देखते हुए लागू किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज के अधीन चारधाम कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था के अधीन पुलिस मुख्यालय स्तर पर चारधाम सेल गठित किया जाएगा। पूरे यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टर में बांटा गया है। यात्रा मार्ग पर 54 तंग क्षेत्र, 198 दुर्घटना संभावित स्थल, 49 ब्लैक स्पॉट और 66 लैंड स्लाइडिंग क्षेत्र चिह्नित किए गए। इस साल कुल 130 चिह्नित पार्किंग स्थलों में 43416 छोटे और 7855 बड़े वाहनों के पार्क की व्यवस्था रहेगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, सचिन कुर्वे, डाॅ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डाॅ. पंकज पांडेय, बृजेश कुमार संत, सचिव एवं गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, एडीजी वी. मुरुगेशन, एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, आईजी नीलेश आनंद भरणे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

और पढ़े  बदरीनाथ हाईवे : बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास बाधित, 1000 यात्री फंसे, अलग-अलग जगह पर रोका गया

Spread the love
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love