अयोध्या।
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंसाचार्य के गुरु सर्वेश्वर दास के निधन । अयोध्या के वरिष्ठ संतो की मौजूदगी में तपस्वी छावनी के महंत सर्वेश्वर दास को दी गई जल समाधि। लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर सर्वेश्वर दास ने ली थी अंतिम सांस। अयोध्या के संतो में शोक की लहर। तपस्वीयों की सबसे बड़ी छावनी मानी जाती है तपस्वी छावनी। महंत सर्वेश्वर दास के पार्थिव शरीर को कराया गया नगर भ्रमण। लोगों ने किया अंतिम दर्शन। संत समाज ने घंट घड़ियाल के साथ दी आखरी विदाई। सरयु के जलधारा में दी गई जल समाधि। जगदगुरु परमहंसाचार्य ने दिया जल समाधि।
ब्रेकिंग – तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगत गुरु परमहंसाचार्य के गुरु सर्वेश्वर दास का निधन
