ब्रेकिंग न्यूज :

Breaking: Covid-19- बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, सभी राज्यों को दिए ये आदेश

Spread the love

Breaking: Covid-19- बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, सभी राज्यों को दिए ये आदेश

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कोरोनावायरस की जांच को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लिखी गई इस चिट्ठी में सभी राज्यों कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ाने और हालात पर बारीकी से नजर रखने को कहा गया है।
पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इस दौरान छह संक्रमितों की मौत भी हुई है। 146 दिनों में यह कोरोना के एक दिन का सबसे अधिक केस है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए ‘चार टी’ (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें।
भारत में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी की शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बनाती है। अलग-अलग राज्यों से भी संक्रमण के मामले में अचानक वृद्धि की खबरें हैं।

और पढ़े  डिजिटल अरेस्ट- सेवानिवृत्त इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 10.30 करोड़ रुपये,15 सौ अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए पैसे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!