ब्रेकिंग न्यूज :

बिग न्यूज़: उत्तराखंड निकाय चुनाव- प्रदेश में लागू हुई आचार संहिता,23 जनवरी को चुनाव और 25 जनवरी को मतगणना।

Spread the love

त्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। वहीं चुनाव की तिथि का एलान भी कर दिया गया है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे। जबकि 25 को मतगणना होगी।

श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है।

 

निकाय चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं। देर रात तक काम करने के बाद शहरी विकास निदेशालय ने मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण पर आई आपत्तियों का निपटारा करके शासन को रिपोर्ट भेजी। रविवार को सभी जिलों के साथ ही शहरी विकास निदेशालय भी रोजमर्रा की तरह खुला रहा।

निर्वाचन कार्यक्रम

नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति: 27 दिसम्बर 2024 से 30 दिसम्बर 2024 तक
नाम निर्देशन पत्रों की जांच: 31 दिसम्बर 2024 एवं 01 जनवरी 2025
नाम निर्देशन पत्रों की वापसी: 02 जनवरी 2025
निर्वाचन प्रतीक आवंटन: 03 जनवरी 2025
मतदान तिथि: 23 जनवरी 2025
मतगणना: 25 जनवरी 2025
शहरी विकास विभाग ने इस सूचना को आगामी असाधारण गजट में प्रकाशित करने के लिए निर्देश दिए हैं।

और पढ़े  उत्तराखंड: राज्य में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड,सभी तैयारियां पूरी- मुख्यमंत्री धामी 
error: Content is protected !!