उत्तर गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में छह दिसंबर को हुए अग्निकांड मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में अब राज्य सरकरा गोवा में चलने वाले सभी रेस्तरां को लेकर सख्त रुख अपनाती हुई नजर आ रही है। इसी इसी कड़ी में एक मशहूर रेस्तरां ‘द केप गोवा’ को नियमों के उल्लंघन के चलते सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान रेस्टोरेंट में कई गंभीर खामियां पाई गईं।
प्रशासन के मुताबिक, ‘द केप गोवा’ ने सुरक्षा से जुड़े जरूरी नियमों का पालन नहीं किया था। फायर सेफ्टी, लाइसेंस और अन्य अनुमति से जुड़े नियमों में गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि लोगों की जान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अग्निकांड के बाद जांच तेज
बता दें कि गोवा में हुए अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने पूरे इलाके में होटलों, क्लबों और रेस्टोरेंट्स की जांच तेज कर दी गई है। इसी जांच के दौरान ‘द केप गोवा’ में नियमों का उल्लंघन पाया गया। मामले में प्रशासन ने कहा कि जब तक रेस्तरां सभी जरूरी नियमों को पूरा नहीं करता और अनुमति नहीं ले लेता, तब तक उसे दोबारा खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
गोवा अग्निकांड और लूथरा बंधुओ का अपडेट
बता दें कि छह दिसंबर का वो काला दिन, जब उत्तर गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में भीषण अग्निकांड हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। आग की घटना के तुरंत बाद लूथरा बंधु थाईलैंड के फुकेत चले गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में लिया और अब आज लूथरा बंधुओं को आज भारत लाया जा रहा है।








