शाहजहांपुर: पुष्प अर्पित कर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन, शहर में निकाली प्रभात फेरी

Spread the love

 

 

शाहजहांपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज, क्रीड़ा मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके अलावा सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में डॉ. आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रभात फेरी का उद्घाटन सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार और भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर स्काउट-गाइड की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की सुंदर झांकी तैयार की गई। प्रभात फेरी में डीआईओएस हरिवंश कुमार जिला, बीएसए दिव्या गुप्ता, बीईओ नगर नागेंद्र सिंह, जिला समन्वयक सतीश कनौजिया, जिला स्काउट मास्टर निकहत परवीन, दपिंदर कौर, राजन आदि का सहयोग रहा।

इसके अलावा सभी थानों में आंबेडकर जयंती मनाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी राजेश द्विवेदी ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बाबा साहब द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण, सामाजिक समानता, शिक्षा, और दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया गया।  विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

 


Spread the love
और पढ़े  बड़ा हादसा: पुलिस की वैन कैंटर में जा घुसी,एक दरोगा-तीन कांस्टेबल और एक कैदी की हुई मौत, एक पुलिसकर्मी घायल
error: Content is protected !!