Breaking News

अयोध्या- नव्य मन्दिर में भव्य होगा श्री रामलला का जन्मोत्सव

अयोध्या- नव्य मन्दिर में भव्य होगा श्री रामलला का जन्मोत्सव

राम जन्मोत्सव की घूम, रामनगरी में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है रामलला का जन्मोत्सव, राम जन्मभूमि परिसर को फूलों से गया है सजाया, खूबसूरत लाइटिंग लोगों के लिए हुई आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं की सुविधा का भी रखा गया है ध्यान,जूता चप्पल रखने के साथ शुद्ध पेयजल और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा का भी रख रहे हैं ख्याल, लाखों की संख्या में आज श्रद्धालु पहुंचेंगे रामलला के दरबार, नब्य मंदिर में भव्य होगा रामलला का जन्मोत्सव, रामनवमी के मौके पर करेंगे रामलला का दर्शन, दोपहर 12:00 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा रामलला का जन्मोत्सव, राम लला के जन्मोत्सव के मौके पर सूर्य देव करेंगे भगवान राम का तिलक, राम जन्म भूमि परिसर में तैयारी की गई पूरी,प्रशासन ने सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम, जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में दर्शन कराए जाने की की गई है व्यवस्था,दो पहिया चार पहिया वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से लगा दिया गया है प्रतिबंध।

और पढ़े  अयोध्या: पवित्र राम की पैड़ी पर शराब पिते मिले 2 सफाई श्रमिक, वीडियो हुआ वायरल,नगर आयुक्त ने लिया सख्त एक्शन, 2 सफाई कर्मी बर्खास्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://whatsapp.com/channel/0029Va8pLgd65yDB7jHIAV34 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now