अयोध्या- रामभक्तों की सेवा हेतु खुला श्री भागवत पैलेस

Spread the love

कथा पूजन के साथ हुआ शुभारंभ, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा गेस्ट हाउस

 भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही रामनगरी में राम भक्तों का जमावड़ा रहता है। नित्य हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या आ रहे है। उनके रहने खाने के लिए अयोध्या में तमाम होटल व गेस्ट हाउस खुले है। सरकार के द्वारा भी तमाम सुविधाएं रामभक्तों को दी जा रही है। ऐसे में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के मदरहिया महर्षि योगी विद्यालय के समीप समाजसेवी पूर्व प्रधान पवन यादव ने श्री भागवत पैलेस गेस्ट हाउस खोला है। जिसका शुभारंभ आज बड़े ही धूमधाम से किया गया। शुभारंभ अवसर पर भगवान की कथा पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया इसके पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने फीता काटकर गेस्ट हाउस का शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधान पवन यादव ने एक अच्छा कार्य किया है ये बधाई के पात्र है। अब नगरी में भक्तो के रहने व खाने की घर जैसी

व्यवस्था श्री भागवत पैलेस में होगी। पूर्व प्रधान पवन यादव ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की पावन नगरी है यहां पर पूरे देश से हजारों लाखों राम भक्त नित्य अयोध्या आ रहे हैं। उनकी सेवा आवश्यक सुविधा के लिए हमने यह भागवत पैलेस का शुभारंभ किया है। यह पैलेस राम भक्तों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस करीब एक दर्जन कमरे है, राम भक्तों के रहने खाने की पूरी

और पढ़े  App: रेलवे ने लॉन्च किया सुपर मोबाइल एप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सब सुविधाएं

व्यवस्था बहुत ही उचित रेट पर रहेगा। राम भक्तों को यहां सारी सुविधाएं दी जाएगी। हमारा प्रयास है कि अयोध्या में आने वाले राम भक्तो की सेवा की जाए सेवा उद्देश्य के लिए ही यह व्यवस्था की गई है। आये हुए अतिथियों का स्वागत समाजसेवी पूर्व प्रधान पवन यादव ने किया। इस उद्घाटन अवसर पर मुकेश यादव, जितेंद्र, राहुल पाण्डेय, आनंद सिंह, संतोष, राकेश, विकास यादव, अमित वर्मा, भरत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    रेबीज का खतरा: रेबीज होने के बाद कैसे रहें सुरक्षित?

    Spread the love

    Spread the love     भारत में रेबीज की रोकथाम को लेकर तमाम प्रयास किए गए हैं, बावजूद इसके अभी भी यहां प्रतिवर्ष अनुमानित 5,700 लोगों की मौतें हो जाती…


    Spread the love

    आस्था पूनिया: आस्था बनी भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट, रक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम

    Spread the love

    Spread the love भारतीय नौसेना ने इतिहास रच दिया है। सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया को आधिकारिक रूप से नौसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल कर लिया गया है। वे इस…


    Spread the love

    error: Content is protected !!