अयोध्या- प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या की रामलीला को सराहा, बोले- श्रीराम का आदर्श व्यक्तित्व हमारी संस्कृति का आधार

Spread the love

 

फिल्मी कलाकारों की रामलीला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने विजयदशमी पर भेजे पत्र में शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि अयोध्या की रामलीला की ओर से रामलीला मंचन कार्यक्रम के छठवें संस्करण के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। प्रभु श्री राम के जीवन व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का यह प्रयास सराहनीय है।

अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीराम का आदर्श व्यक्तित्व हमारी संस्कृति का आधार है। रामायण में निहित सामूहिकता और सामाजिक समरसता का अनुकरणीय संदेश मानवता के लिए एक प्रकाश पुंज के समान है। रामायण से हमें यह विश्वास मिलता है कि लक्ष्य कितने भी बड़े हों, आत्मबल, संयम और सत्य के मार्ग पर चलते हुए हम जीवन में अनेक सफलताएं हासिल कर सकते हैं।

वर्षों से रामलीला मंचन के द्वारा हमारी पीढ़ियां प्रभु श्री राम के जीवन और उनके संस्कारों से जुड़ती रही हैं। अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व के भाव के साथ आज देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, और इस दिशा में रामलीला समितियों द्वारा किए जा रहे कार्य हमारी विरासत को समृद्ध करने में योगदान दे रहे हैं।

अमृत काल में एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हम तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर काल में देशवासियों की एकता व एकजुटता को सशक्त करने में हमारी संस्कृति से जुड़े आयोजनों की भूमिका अहम् होगी। मुझे विश्वास है कि रामलीला मंचन से लोगों को, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम, माता सीता व रामायण में समाहित विभिन्न लोगों के जीवन और आदर्शों को आत्मसात कर देश और समाज की उन्नति के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। रामलीला मंचन कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी लोगों व श्रद्धालुओं को नवरात्रि व दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

और पढ़े  अयोध्या-  सिद्ध पीठ हनुमत निवास में 10 दिवसीय अखंड रामायण और हनुमान चालीसा पाठ का भव्य समापन

Spread the love
  • Related Posts

    मंजू हत्याकांड: CRPF जवान की पत्नी का कत्ल..बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, ऐसी वारदात ने दहला दिया दिल

    Spread the love

    Spread the love   आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव सारंगपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को कोर्ट में तारीख कर लाैट रही मंजू (35) की गोली मारकर हत्या कर दी…


    Spread the love

    राज्य के होम्योपैथी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी,सामने आईं थीं गड़बड़ियां

    Spread the love

    Spread the love     होम्योपैथी विभाग के निदेशक प्रो. एके वर्मा के निलंबन के बाद अब उनके कार्यकाल से जारी मेडिकल स्टोर के लाइसेंसों की जांच होगी। इसके लिए…


    Spread the love