ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को हर अपेक्षा को पूरा करने वाला बताया

Spread the love

अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को हर अपेक्षा को पूरा करने वाला बताया

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया गया है जिसको लेकर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने एक प्रेसवार्ता की उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती व नागरिकों की खुशी का मानक सतत विकास प्रक्रिया को माना जाता है ।सतत विकास वह प्रक्रिया है जो वर्तमान की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ आने वाली पीढ़ी की आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता रखती है और केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट हर अपेक्षा को पूरा करने वाला है।उन्होंने कहा कि अमृतकाल की शुरुआत का यह पहला बजट अगले 25 वर्षों की दिशा तय करेगा।इस दौरान लल्लू सिंह ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले साल तक मुफ्त राशन दिया जाएगा जिसमे सरकार 2 लाख करोड़ खर्च करेगी।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार ने पिछले 7 वर्षों में 2.79 घरों का निर्माण कराने में सफल रही।महिला शशक्तिकरण के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार जागरूक करेगी।अयोध्या में दर्शनगर और भरतकुंड नए स्टेशन दिए है।रामपथ का निर्माण हो रहा है जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। 84 कोसी परिक्रमा बेसिक पैकेज का निर्माण का प्रस्ताव है और डीपीआर जमा हो चुका है। तीन चार महीने में अयोध्या में रिंग रोड का भी निर्माण चालू हो जाएगा किसके साथ साथ दशरथ समाधि पर फोरलेन सड़क का निर्माण भी होगा।

और पढ़े  मालिक व वाहे गुरु की मदद, आखिर क्या हुआ 103 साल के बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!