बिजली के करंट लगने से पांच बंदरों की मृत्यु के बाद आज गौवंश की भी करंट के चपेट में आने से हुई मौत।रेलवे स्टेशन मार्ग पर करंट के चपेट में आई गाय की तड़प तड़प कर हुई मौत।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को किया सूचित।अंडरग्राउंड लाइन में उतरा करंट रेलवे स्टेशन मार्ग पर श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की रहती है भीड़, हो सकता था बड़ा हादसा।बंदरों की मौत पर विद्युत विभाग ने जारी किया था पत्र नगर निगम पर अवैध लाइन खींचने का लगाया था आरोप।24 घण्टे में करंट की चपेट में आने से बेजुबानों की मौत की दूसरी घटना ,कल रेलवे स्टेशन मार्ग पर ही क्षीर सागर पर पांच बंदरों की हुई थी करंट की चपेट में आने से मृत्यु और अब एक गोवंश की करंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत।अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन श्री राम हॉस्पिटल मार्ग पर हुआ हादसा।